बेतिया में मनमाने तरीके से एजेंसी को काम देने का मामला, डीडीसी के निर्देश के बाद भी एसडीएम ने नहीं दी जांच रिपोर्ट

BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के अनुसुचित जाति /जनजातीय आवासीय विद्यालय के बगहा 2 प्रखंड के कदमहवा /सिधाव, बगहा एक प्रखंड के मेडरौल /चौतरवा, रामनगर प्रखंड के मधुबनी, गौनाहा प्रखंड के बेलसंडी ,धमौरा , मैनाटाड प्रखंड के भिरभिरिया मे बिना सक्षम पदाधिकारी के अनुमोदन लगाये करोड़ों रुपया का विद्यालय मे सामाग्री आपूर्ती व मरम्मती मद मे मन चाही ऐजेंसी को आदेश दे दिया गया। 

जिसमे विद्यालय का मरम्मती कार्य, सोलर लाइट, बच्चो का जूता व खेल सामाग्री का क्रय करना था। जो की जिला कल्याण पदाधिकारी (अनुसुचित जाति /जनजाति) कमलेश कुमार सिंह द्वारा गलत कार्यादेश देकर निकासी का मामला संज्ञान मे आया है। स्थानीय जनता पूर्व जिला भाजपा मंत्री राकेश यादव द्वारा उप विकास आयुक्त प•चम्पारण को दिये आवेदन के आलोक मे उप विकास आयुक्त ने अपर अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया सदर को जांच का आदेश पत्रांक115 दिनांक 24 मई 2023 क मध्यम से दिया। 

इस मामले में एक सप्ताह के अंदर जांच कर जांच प्रतिवदन देने की बात कही गई। लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई जांच रिपोर्ट नही दिया गया। अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर बेतिया ने कोई जांच रिपोर्ट नहीं दिया। जिससे कई प्रश्न खड़े हो रहे हैं। संभावना जताई जा रही है की क्या वरीय अधिकारी किसी के मेल मे आकर जांच नही कर पा रहे है। या फिर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जा रही है। 

Nsmch
NIHER

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट