बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 33 स्थानों पर छापेमारी से मचा हड़कंप

सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 33 स्थानों पर छापेमारी से मचा हड़कंप

DESK. सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देश के कई राज्यों में एक साथ तलाशी अभियान चलाया है. भर्ती घोटाला से जुड़ा यह मामला जम्मू-कश्मीर से संबंधित है. जम्मू कश्मीर में एसआई भर्ती घोटाले के सिलसिले में जम्मू, श्रीनगर, हरियाणा के जिलों, गांधीनगर, गाजियाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली सहित 33 स्थानों पर सीबीआई तलाशी ले रही है. इन शहरों के अलग अलग ठिकानों पर मंगलवार सुबह से ही सीबीआई की कार्रवाई जारी है. 

जिन प्रमुख लोगों के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. उसमें जुम्म कश्मीर एसएसबी के पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर और जम्मू-कश्मीर एसएसबी की परीक्षाओं पर नियंत्रण अशोक कुमार के परिसरों पर छापे पड़े हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस, डीएसपी और सीआरपीएफ के अधिकारियों के परिसरों पर भी छापेमारी की जा रही है. एक साथ 33 परिसरों पर हो रही छापेमारी से पूरी तरह हड़कंप मचा हुआ है. 

माना जा रहा है एसआई भर्ती घोटाले में बड़े स्तर पर अनियमितता हुई है. कई नामचीन हस्तियों ने अपने निकटस्थों को सब इंस्पेक्टर बनाने में बड़े स्तर पर धांधली की. कथित लेनदेन में करोड़ों रुपए के हेरफेर होने का आरोप है. 


Suggested News