बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में हुई पेशी

सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में हुई पेशी

BHAGALPUR : बिहार के सबसे बड़े घोटाले सृजन घोटाले में सीबीआई ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी अपर्णा वर्मा, राजरानी वर्मा और जसीमा खातून को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपितों को भागलपुर कोर्ट लाया गया है। 

तीनों के खिलाफ हाल ही में सीबीआई कोर्ट पटना से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। सीबीआई ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर तीनों की गिरफ्तारी की है। तीनों आरोपित सृजन महिला विकास सहयोग समिति सबौर की प्रबंधकारिणी सदस्य थीं। मिली जानकारी के अनुसार इन तीनों महिला आरोपियों के संबंध घोटाले की मास्‍टरमाइंड भागलपुर की मौसी मनोरमा देवी से भी थे। 

तीनों के घर पर सीबीआई ने अगस्‍त महीने में भी दस्‍तक दी थी। लेकिन तब तीनों पीछे के दरवाजे से फरार हो गई थीं। सूत्रों के अनुसार सोमवार की देर रात सीबीआई टीम ने एक बार फिर तीनों के घर पर दबिश दी और उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई ने अलग-अलग स्‍थानों पर तीनों से पूछताछ भी की।

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट 


Suggested News