बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सभी विश्वविद्यालय में लगे सीसीटीवी की निगरानी राजभवन से होगी : राज्यपाल

सभी विश्वविद्यालय में लगे सीसीटीवी की निगरानी राजभवन से होगी : राज्यपाल

PATNA : पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एक दिवसीय  छात्र सम्मेलन में राज्यपाल सतपाल मलिक ने कहा कि बिहार के छात्रों में बहुत प्रतिभा है लड़कियों के छेड़खानी पर राज्यपाल संवेदनशील दिखें कहा कोई भी शिकायत हो तो तुरंत राजभवन फोन करें, हम अपने अधिकारी को भेज कर शिकायत दर्ज करवाएंगें सभी विवि में सीसीटीवी लगे जिसकी निगरानी राजभवन से होगीराज्यपाल ने भाषण के दौरान लड़कों को कहा कि अब हर क्षेत्र में लड़कियां ही अव्वल हो रही है...अब आपकों भी कुछ करना करना होगा । कार्यक्रम में लड़कियों की संख्या कम होने पर राज्यपाल ने कहा कि लड़कों को विवि में महौल थोड़ा अच्छा बनाने पर जोर देना चाहिए।

CCTV-TO-BE-AT-ALL-UNIVERSITIES-WILL-BE-MONITORED-BY-RAJ-BHAWAN-GOVERNOR2.jpg

 भारत का स्वर्णिम इतिहास में केवल बिहार है। देश का सबसे बड़ा शहर पटना हुआ करता था...बिहार में किसी चीज की कमी नहीं है...बिहार में अब सबको एक साथ आगे आके काम करना चाहिए। मुझे खुशी है कि यहां जातिवाद कम हो रहा है।मेरे बिरादरी के कम लोग है यहां इसलिए मेरे पास पैरवी नहीं आती। राज्यपास ने पीएम को कहा कि कभी बिहार में चाय की दुकान पर बैंठे...यहा काफी उम्दा तरीके की बात होती है....यहा की बातें पार्लियामेंट के सेन्ट्रल हॉल से अच्छी बाते होती है।पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी  के अलावा बड़ी तादाद में पटना विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता भी शामिल हुए।

Suggested News