बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छपरा पुलिस और एसटीएफ ने 25 हज़ार के इनामी जटा सिंह को किया गिरफ्तार, पुलिसकर्मी की हत्या कर हथियार लूटने का है आरोप

छपरा पुलिस और एसटीएफ ने 25 हज़ार के इनामी जटा सिंह को किया गिरफ्तार, पुलिसकर्मी की हत्या कर हथियार लूटने का है आरोप

CHAPRA : सारण पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है। सारण पुलिस द्वारा जिले में वांछित अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को सारण पुलिस ने सहयोगियों के साथ मिलकर पुलिस कर्मियों पर हमला कर उनका हथियार लूटकर विगत चार वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश जटा शंकर सिंह उर्फ जटा सिंह को पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। 


सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि आज जिला असूचना इकाई एवं एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र में हुई एस.आई.टी  टीम गोली काण्ड हत्या में फरार कुख्यात वांछित अपराधी जटा शंकर सिंह उर्फ जटा सिंह पिता योगेन्द्र सिंह निवासी गोविंदपुरा थाना तरैया जिला सारण अपनी बहन के घर दाउदपुर थाना क्षेत्र में आया हुआ है। 

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला सूचना इकाई एवं एस.टी.एफ के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जटा शंकर सिंह उर्फ जटा सिंह को दाउदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। विदित रहे कि गिरफ्तार अभियुक्त जटा शंकर सिंह ने साल 2019 में अन्य सहयोगी अपराधियों से मिलकर मढ़ौरा बाजार में कर्तव्य के दौरान पु.अ.नि मिथलेश साह एवं पुलिस कर्मी फारूक आलम की हत्या कर उनके सरकारी हथियारों को लूट लिया गया था। 

गिरफ्तार आरोपी मढ़ौरा थाना कांड संख्या596/19  के तहत विभिन्न धाराओं में दर्ज़ मुकदमे में विगत चार वर्षों से 25 हजार का ईनामी बदमाश जटा शंकर सिंह उर्फ जटा सिंह फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई शुरू कर दी है।

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट 

Suggested News