बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोक आस्था का महापर्व छठ: आस्था की अंजुरी से अस्ताचलगामी सूर्य को आज दिया जाएगा पहला अर्घ्य

लोक आस्था का महापर्व छठ: आस्था की अंजुरी से अस्ताचलगामी सूर्य को आज दिया जाएगा पहला अर्घ्य

पटना- राजधानी समेत पूरा बिहार छठमय हो गया है. सूर्योपासना के इस महापर्व को लेकर हर तरफ साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा गया है. छठ के पारंपरिक गीतों से पूरा शहर भक्तिमय माहौल में हैं. लाखो श्रद्धालु भास्कर की उपासना में लीन हैं

आज मंगलवार की शाम  छठ व्रति आस्ता की अंजूरी से अस्ताचलगामी सूर्य को पहल अर्घ्य देंगी. इसके लिए पटना के घाटों पर पूरी व्यवस्था कर ली गई है. कई व्रतियों ने अपने छतों और आस पास के तालाबों से भगवान भास्कर को शाम में पहला अर्घ्य देंगी. पटना के घाटों में उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. खरना के बाद से 36 घंटे के निर्जला उपवास के के बाद आज छठ व्रती भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य देंगीं. 

शाम के अर्घ्य का समय
मंगलवार की शाम अर्घ्य देने का समय 4.30 बजे शाम से 5.10 बजे  तक है. इस बीच छठ व्रति अस्ताचलगामी सूर्य को छठ का पहला अर्घ्य देंगे.

बुधवार की सुबह अर्घ्य देने वक्त
बुधवार की सुबह छठ व्रति सुबह 6.32 बजे से लेकर 7.15 बजे तक उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दे पाएंगे.

Suggested News