चिराग और मांझी हैं चिटपुटिया नेता... एनडीए की बैठक पर जमकर बरसे तेज प्रताप यादव, पीएम मोदी को बनाया निशाना

PATNA: 2024 के लोकसभा चुनाव आने में कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है। वहीं सभी विपक्षी दल एकजुट होकर पीएम मोदी से मुकाबले की तैयारी कर रहे हैं। एक ओर जहां विपक्षी दलों की दूसरी बैठक बीते दिन बेंगलुरु में समाप्त हुई। वहीं बीते दिन ही एनडीए ने भी अपने सभी दलों के साथ दिल्ली में बैठक किया। पक्ष विपक्ष की बैठक के बाद एक बार फिर देश की राजनीति में बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। 

विपक्षी दलों का नाम ठीक 

बता दें कि, विपक्षी दलों की बैठक में सभी विपक्षी दल के गठबंधन को नया नाम दिया गया जो “INDIA” है। वहीं इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र एंव वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है। तेज प्रताप ने विपक्षी दलों के नाम को सही बताते हुए एनडीए की बैठक पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी के बैठक करने से क्या होता है ? उनकी बैठक का कोई मतलब नहीं है। 

पूरे देश की जनता कर रही त्राहिमाम

नरेंद्र मोदी जिस तरह मनमानी कर रहे हैं। देश को अंधकार में डाल दिय़ा है, पूरे देश की जनता त्राहिमाम कर रही है। इसलिए महागठबंधन की नींव रखी गई है। विपक्षी दलों के नाम को लेकर कहा कि हम लोग भी इंडिया के हैं ना तो नाम तो इंडिया होगा ही। जो नाम रखा गया है ठीक है। 

Nsmch


एनडीए की बैठक का कोई मतलब नहीं

एनडीए की बैठक पर निशाना साधते हुए तेज प्रताप ने कहा कि, उनकी बैठक से क्या मतलब है ? वह तो देश को लूट रहे हैं। किसानों के धन को पूंजीपतियों को देने का काम कर रहे हैं। अडानी, अंबानी को दे रहे हैं। देश का पैसा विदेश में भेजने का काम कर रहे हैं। उनकी बैठक करने से क्या मतलब है ? वह बैठक कर के क्या ही कर लेंगे ? 

चिराग- मांझी को बताया चिटपुटिया नेता

वहीं चिराग पासवान और जीतनराम मांझी के एनडीए गठबंधन में दोबारा शामिल होने को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि, अपना महागठबंधन कितने दलों से है देख लीजिए। वह चिटपुटिया लोगों के समर्थन से कुछ नहीं होने वाला है। उनलोगों से कुछ होने जाने वाला नहीं। इसलिए महागठबंधन की जहां जहां बैठक चल रही है देख के इन लोगों के पूरे शरीर में आग लग रही है।