बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चिराग पासवान बोले- आज के समाज को भगवान राम से सीख लेनी चाहिए,उनके दिखाए रास्ते पर चल कर राम राज्य ला सकते हैं

चिराग पासवान बोले- आज के समाज को भगवान राम से सीख लेनी चाहिए,उनके दिखाए रास्ते पर चल कर राम राज्य ला सकते हैं

PATNA: राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. 24 घंटे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे, जिसके बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज़ी से प्रारंभ होगा. अयोध्या के चप्पे-चप्पे को सजा दिया गया है, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.राम मंदिर निर्माण की शुरूआत से पहले रामविलास पासवान के बेटे और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोगों से अपील की है कि आज के समाज को भगवान राम से सीख लेनी चाहिए। 

इधर लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा है कि आज के समाज को भगवान राम से सीख लेनी चाहिए कि कभी भी किसी से उसके धर्म जाति या आर्थिक परिस्थिति के कारण दुर्व्यवहार या अनादर ना करे।चिराग ने ट्वीट कर कहा है कि बिना भेदभाव के सबको सम्मान देना भगवान राम के आदर्शों का सही पालन करना है और यही राम राज्य  मंदिर के पुनः स्थापना से भगवान राम के होने जैसा अहसास होगा.चिराग पासवान ने आगे कहा कि भगवान राम के दिखाए रास्ते पर चल कर राम राज्य लाया जा सकता है जिससे भगवान राम को पाने जैसा अहसास होगा।

Suggested News