PATNA : बड़ी खबर दानापुर कोर्ट से सामने आई है। जहां पुलिस सुरक्षा में पेशी के लिए लाए गए बंदी छोटे सरकार की दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने इस दौरान छोटे सरकार को पांच से छह गोली मारी है। हत्या की घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है।
बताया गया कि नौबतपुर के रहनेवाले अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार को एक अपराध के मामले में बेउर जेल से पेशी के लिए दानापुर कोर्ट लाया गया था। जहां पहले से इंतजार कर रहे बदमाशों ने उन्हे गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
बताया जा रहा है दिनदहाड़े हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात भी सामने आई है। वहीं पुलिसकर्मी की मौजूदगी में हमला होने से मौके पर हड़कंप मच गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।