बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनाव के दौरान जब्त वाहनों के लिए कितनी राशि देगी सरकार, यहां देखिए...

 चुनाव के दौरान जब्त वाहनों के लिए कितनी राशि देगी सरकार, यहां देखिए...

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गई है. जगह-जगह पर चुनाव को लेकर वाहन भी जब्त किए जा रहे हैं. , पिछले लोकसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी चुनाव को लेकर काफी संख्या में गाड़ियों की जरूरत पड़ेगी। वाहनों की जब्ती के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश बनाए गये हैं. लोगों को असुविधा ना हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. 

जिला परिवहन पदाधिकारी ने वाहन मालिकों से स्वत: गाड़ी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में ज्यादातर तीन पहिया, चार पहिया वाहन व ट्रैक्टर की जरूरत होगी और नक्सल क्षेत्र एवं तंग गलियों में गश्ती के लिए अ‌र्द्धसैनिक बल के जवान मोटरसाइकिल का उपयोग करेंगे. इसलिए आयोग के निर्देश पर मोटरसाइकिलें भी भाड़े पर ली जाएंगी।  इसके लिए प्रतिदिन के हिसाब से 250 रुपये का भुगतान किया जाएगा। मोटरसाइकिल मालिक इसे किराए पर देने के लिए वाहन कोषांग में जमा करा सकते हैं.

किस वाहन के लिए मिलेगी कितनी राशि 

50 सीटों से अधिक वाले वाहन-2850 रूपये 

49 सीटों वाली बस-2600 रूपये 

16-22 सीट वाले वाहन-1500 रूपये 

छोटी सामान्य कार- 800 रूपये 

एसी कार- 900 रूपये 

ट्रैक्टर, जीप, कमांडर, जिप्सी-900 रूपये 

बोलेरो, सूमो, मार्शल, सामान्य, वाहन- 1000 रूपये 

मिनी ट्रक -1300 रूपये 

ऑटो रिक्शा-500 रूपये 

मोटरसाइकिल -250 रूपये 

6 पहिया वाले भारी वाहन -1950 रूपये 

10 पहिया वाले डंपर-2470 रूपये 

हलके वाहन- 725 रूपये 

ई-रिक्शा-600 रूपये 


Suggested News