बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीवान में महावीरी अखाड़ा जुलूस निकालने को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, असमाजिक तत्वों ने सरकारी वाहन को फूंका

सीवान में महावीरी अखाड़ा जुलूस निकालने को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, असमाजिक तत्वों ने सरकारी वाहन को फूंका

सीवान - जिला से बड़ी खबर जहाँ हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव में महावीरी मेला को लेकर ग्रामीण और पुलिस कर्मियों के बीच जमकर झड़प हो गई, इस झड़प में हुसैनगंज बीडीओ के सरकारी वाहन को भी आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया। वहीं पुलिस कर्मियों के ऊपर पथराव भी कर दिए गया। इतना ही नहीं जवाबी कार्रवाई मे पुलिस ने भी उनके ऊपर लाठियां चटकाई। 

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद सीवान जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार अपने पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे गांव में फ्लैग मार्च कर रहे हैं।

 जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा शरारती तत्वों द्वारा सरकारी वाहनों जलाया गया है।उन्होंने ये भी कहा की किस प्रस्थिति मे ये घटना हुई है सभी की जाँच की जाएगी। 

इतना ही नहीं एसपी अमितेश कुमार ने कहा महावीरी जुलूस को निकालने को लेकर गांव वालों के बीच पुलिस की झड़प हो गई जिसके बाद गांव वालों के बीच में कुछ शरारती तत्व के लोग घुसकर सरकारी वाहनों को जला दिया है।अभी सिचुएशन अंडर कंट्रोल है गांव में फ्लैग मार्चिंग की जा रही है।

रिपोर्ट-परवेज़ महमूद

Editor's Picks