बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश और डिप्टी CM तेजस्वी ने मानसिक स्वास्थ्य एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान का किया उद्घाटन

CM नीतीश और डिप्टी CM तेजस्वी ने मानसिक स्वास्थ्य एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान का किया उद्घाटन

आरा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज कोईलवर पहुंचे। यहां सीएम और डिप्टी सीएम ने बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान का उद्घाटन किया। यह बिहार का एकमात्र मानसिक स्वास्थ्य एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान है। इसमें 250 बेड है।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2017 में इस मानसिक स्वास्थ्य हॉस्पिटल का शिलानयास किया था। यह बिहार का 250 बेड का एकमात्र मानसिक स्वास्थ्य एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान है। यहां बिहार भर के लोगों का इलाज अब आसानी से किया जाएगा। मानसिक स्वास्थ से जुड़े इलाजों के लिए बिहार के लोगों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

उदघाटन के मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसे बिहार के लोगों के लिएएक बहुत बड़ा तोहफ़ा बताया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आप लोगों का साथ मिला तो बिहार में बहुत तेजी से विकास होगा। इस अवसर पर मुख्य सचिव अमीर सुबहानी समेत कई नेता शामिल रहे।

Suggested News