बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

'कुशवाहा' के तीखे सवाल से CM नीतीश को लगेगी मिर्ची ! पूछा- RJD- JDU में क्या डील हुई है ? सार्वजनिक नहीं बता सकते तो ललन सिंह बैठक बुलाकर बताएं

'कुशवाहा' के तीखे सवाल से CM नीतीश को लगेगी मिर्ची ! पूछा- RJD- JDU में क्या डील हुई है ? सार्वजनिक नहीं बता सकते तो ललन सिंह बैठक बुलाकर बताएं

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपेन्द्र कुशवाहा में विवाद गहरा गया है. एक तरफ जहां सीएम नीतीश अपने नेता कुशवाहा पर बोलने से मना कर दिया है. साथ ही अन्य नेताओं से कहा है कि आप भी उपेन्द्र कुशवाहा के मसले पर मत बोलें. इधर, उपेन्द्र कुशवाहा लगातार सीएम नीतीश को राजनीतिक रूप से धो रहे हैं. कुशवाहा ने एक बार फिर से नीतीश कुमार को लपेटा है. 

कुशवाहा के तीखे सवाल 

पटना में पत्रकारों से बातचीत में उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि डील के बारे में बताए. लोग कह रहे कि जेडीयू और आरजेडी में डील हुई है . अगर डील हुई है तो वे बताएं कि क्या डील हुई है. क्या..डील में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाने की बात है ? इस बारे में लोगों को जानकारी होनी चाहिए. कुशवाहा ने आगे कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाएं और नेताओं को बताएं कि क्या डील हुई है...। उन्होंने कहा कि हम आंख मूंदकर देख नहीं सकते. कुशवाहा ने नीतीश कुमार से कहा कि आपके खिलाफ साजिश हो रही है. इस बात को समझिए. आप जब भी मुझे बुलाएं मैं आने को तैयार हूं.  आरजेडी के लोग कह रहे हैं गठबंधन में डील हुई है. जिन लोगो ने डील किया वे बताएं,क्या नीतीश कुमार को हटाना चाहते हैं? इसकी जानकारी देनी चाहिए.

उपेन्द्र कुशवाहा ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को आज भी ताकत की जरूरत है. हाल के दिनों में वे कमजोर हुए हैं.यह किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि कर्पूरी के अरमानों का मामला है.जब जब नीतीश कुमार पर प्रहार हुआ है उपेंद्र कुशवाहा ही खड़े रहे, बाकी लोग कहां थे ? कुशवाहा ने आगे कहा कि मुझे दरकिनार करने की साजिश चल रही है. यह साजिश मेरे खिलाफ नही बल्कि नीतीश कुमार के खिलाफ है.


Suggested News