बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छपरा में नन्हें पल साक्षी की सराहनीय पहल, किशोरों को कोरोना टीकाकरण के लिए कर रहा है जागरूक

छपरा में नन्हें पल साक्षी की सराहनीय पहल, किशोरों को कोरोना टीकाकरण के लिए कर रहा है जागरूक

CHHAPRA : कोरोना से बचाव के लिए अब 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। इस अभियान की अब शुरुआत हो चुकी है। बच्चों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में छपरा शहर में एक नन्हा बच्चा कोरोना वारियर बनकर लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक कर रहा है।

नन्हे पल साक्षी ने अब तक शहर के अलग-अलग स्थानों साहेबगंज, सोनारपट्टी, सलेमपुर और श्री नन्दन पथ पर राहगीरों को भारत सरकार के कोरोना से बचाव हेतु किशोर टीकाकरण अभियान के प्रति जागरूक किया है। साथ ही उसने मिश्रीलाल आर्य कन्या उच्च विद्यालय, आर्य समाज साहेबगंज में आयोजित प्रातः 10 से अपराह्न 04 तक  एकदिवसीय टीकाकरण केंद्र की जानकारी भी दी। 

उसने बताया की टीकाकरण केंद्र पर 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु के किशोर-किशोरियों को अपने-अपने आधार और मोबाइल के साथ जाना है। पल साक्षी ने बताया की इस पहल से लोग बढ़-चढ़ कर टीकाकरण का लाभ उठाएंगे। जिससे कोरोना महामारी का अंत निश्चित है। शहर के लोग भी पल साक्षी के इस पहल की सराहना कर रहे हैं।

छपरा से संजय भारद्वाज की रिपोर्ट  

Suggested News