बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कांग्रेस के दबाव के सामने क्या झुक जाएंगे लालू यादव, वादा तेरा वादा पर अब अड़ गई है कांग्रेस

कांग्रेस के दबाव के सामने क्या झुक जाएंगे लालू यादव, वादा तेरा वादा पर अब अड़ गई है कांग्रेस

पटना : राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लेकिन महागठबंधन में अभी सब कुछ क्लीयर नहीं हैं कि आखिर किसको दिल्ली भेजना है.

बिहार से 9 अप्रैल को खाली हो रही पांच सीटों विपक्ष को 2 प्रत्याशी तय करना है. अंदरखाने से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक लालू यादव ने उन दो नामों को तय कर लिया है. बताया जा रहा है कि तेजप्रताप की दिल्ली जाने की जिद्द को लालू यादव ने खारिज कर  दिया  है और  तेजप्रताप को समझाया जा रहा है.

कांग्रेस अब लगातार लालू यादव को पुराने वादे को याद दिला रही है. लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के दौरान  राजद ने राज्यसभा की एक सीट का आश्वासन कांग्रेस को दिया था. अब कांग्रेस शक्ति सिंह गोहिल को राज्यसभा भेजना चाहती है इसलिए लालू यादव पर लगातार दबाव बनाया जा रहा.

खबर के मुताबिक दिल्ली में जमे तेजस्वी  यादव लगातार अहमद पटेल के संपर्क में हैं. शक्ति सिंह गोहिल को अहमद पटेल का खास माना जाता है, बताया जा रहा है कि अहमद पटेल जिद्द पर अड़े हैं कि गोहिल को राजद राज्यसभा भेजे. अब देखना है कि कांग्रेस के इस दबाव के सामने लालू यादव क्या फैसला लेते हैं.

Suggested News