पटनासिटी में गैराज में मिली अंग्रेजी शराब की खेप, पुलिस ने एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार

PATNACITY : बहादुरपुर थाना के बहादुरपुर स्थित क्वार्टर के समीप बने गैराज में छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने 40 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग चार लाख रुपये से अधिक है. वहीं एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है।
बताया गया कि सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश के निर्देश पर गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जिसमें भंडारण कर रखे गये अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की गयी.
सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने बताया कि इस मामले में सीतामढ़ी निवासी पंकज पटेल को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार से टीम पूछताछ कर रही है. ताकि धंधे से जुड़ेे अन्य धंधेबाजों का पता लगाया जा सके।
रिपोर्ट - रजनीश