बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नए एलपीजी गैस कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा कार जितने का मौका,1सितम्बर से हो गई शुरुआत,पढ़िए पूरी खबर

नए एलपीजी गैस कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा कार जितने का मौका,1सितम्बर से हो गई शुरुआत,पढ़िए पूरी खबर

बेगूसराय : इंडियन ऑयल के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर इण्डेन एरिया कार्यालय बेगूसराय में नए घरेलू एलपीजी गैस (गैर उज्ज्वला) कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही धमाकेदार ऑफर का आगाज किया है। 

इंडेन एरिया कार्यालय बेगुसराय के मण्डल एलपीजी प्रमुख राजन रंजन ने बताया कि इस ऑफर के तहत 1 सितंबर 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक गैर – उज्ज्वला योजना के तहत इण्डेन घरेलू एलपीजी गैस कनेक्शन लेने पर, चाहे वह सिंगल बॉटल या डबल बॉटल कनेक्शन हो; 14.2 कि०ग्रा० या 5 कि०ग्रा० सिलिन्डर वाला कनेक्शन हो - ऑफर सभी के लिए मान्य होगा। 

यह योजना इण्डेन एरिया कार्यालय बेगूसराय के अंतर्गत आने वाले 18 जिलों, बेगूसराय, शेखपुरा, खगड़िया, मधेपुरा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, बांका, भागलपुर, अररिया, कटिहार, किशनगंज तथा पूर्णिया के सभी 449 एल पी जी वितरकों में लागू होगा। इस योजना के तहत कुल 1161 पुरस्कार दिए जाएंगे। 

विजेता का चयन योजना अवधि के दौरान घरेलू गैस कनेक्शन (गैर – उज्ज्वला) लेने वाले उपभोक्ताओं के बीच लकी ड्रॉ के माध्यम से बेगूसराय एरिया कार्यालय में इसी साल नवंबर महीने में किया जाएगा तथा विजेता को इसकी जानकारी दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार के रूप में एक नई अल्टो कार रखी गई है। द्वितीय पुरस्कार दो होंडा एक्टिवा स्कूटर; तृतीय पुरस्कार तीन वाशिंग मशीन एवं अन्य पुरस्कारों में 2 बर्नर एलपीजी टॉप ग्लास स्टोव, प्रेशर कुकर, एप्रोन तथा अन्य चीजें रखी गई है।

इस योजना का उद्घाटन 1 सितंबर 2021 को बेगूसराय में आयोजित एक रंगारंग समारोह में श्री उदय कुमार, प्रभारी महाप्रबंधक (एलपीजी), बिहार और झारखंड राज्य कार्यालय द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस धमाकेदार ऑफर में भाग लेने के लिए अपने नजदीकी इण्डेन वितरक से संपर्क कर सामान्य योजना(जेनेरल स्कीम) गैर – उज्ज्वला नया एलपीजी कनेक्शन लें। कृपया ध्यान दें यह ऑफर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लिए जाने वाले गैस कनेक्शन के लिए मान्य नहीं होगा।


Suggested News