बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दिहाड़ी मजदूरों पर कोरोना की मार : नहीं मिल रहा कोई काम, कैसे मिटेगी पेट की आग?

दिहाड़ी मजदूरों पर कोरोना की मार : नहीं मिल रहा कोई काम, कैसे मिटेगी पेट की आग?

NEWS4NATION DESK : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में त्राहिमाम मचा है। इस वायरस के खौफ से पूरा जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। आलम यह है कि इस वायरस की वजह वैसे लोगों के जान   पर भी बन आई है जो इसकी चपेट में नहीं है। 

कोरोना का डर लोगों के बीच ऐसा समाया है प्रतिदिन मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वालों के सामने अब भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। कोरोना के भय की वजह से इन्हें काम नहीं मिल पा रहा है। 

वायरस फैलने के डर से जहां बिल्डरों ने निर्माण कार्य बंद करा दिया है, वहीं घरेलू कामकाज को कराने के लिए भी लोग इनसे दूरी बनाए हुए हैं। 

इन दिहाड़ी मजदूरों की माने तो पिछले कई दिनों से इन्हे कोई काम धंधा नहीं मिल पा रहा है। स्थिति यह बन गई है कुछ दिन और स्थिति ऐसी ही रही तो उनके सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो जायेगी। 

हालांकि यूपी की योगी सरकार ने घोषणा की है कि दिहाड़ी मजदूरों का सर्वे कराकर उन्हें सहायता दी जायेगी। इन मजदूरों को अब प्रदेश सरकार की इस घोषणा से आस बंधी है।  

Suggested News