बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना की रफ़्तार में आई कमी, मिले 11407 मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख के पार

बिहार में कोरोना की रफ़्तार में आई कमी, मिले 11407 मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख के पार

PATNA : बिहार में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालाँकि आज इसके रफ़्तार में थोड़ी से कमी आई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के अनुसार राज्य में आज कोरोना के 11407 नए मामले सामने आये हैं. इनमें सबसे अधिक मरीजों की संख्या पटना जिले में है. जहाँ कोरोना के 2028 नए मामले सामने आये हैं. 

वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 211, औरंगाबाद में 356, बेगूसराय में 510, भागलपुर में 378, बक्सर में 75, गया में 662, गोपालगंज में 294, मुजफ्फरपुर में 653, नालन्दा में 346, पूर्णिया में 286, सहरसा में 499, समस्तीपुर में 290, सारण में 361, सिवान में 304 और वैशाली में 1035 मरीज मिले हैं. 

बिहार में कोरोना के एक्टिव के मरीजों की संख्या अब 1,07,667 हो गयी है.



Suggested News