बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नव वर्ष पर गया के मंगला गौरी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नव वर्ष पर गया के मंगला गौरी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

GAYA : नए साल पर आज अहले सुबह से ही शक्तिपीठ मां मंगला गौरी में पूजा अर्चना करने की भक्तों की भीड़ उमड़ी। भीषण ठंड के बावजूद लोग आज साल के पहले दिन मंगला गौरी स्थान पहुंच अपने लिए पूरे साल खुशी और उमंग की कामना करते नजर आए। 

बता दे गया के भस्मकुट पर्वत पर शक्ति पीठ मां मंगला गौरी का मंदिर है। इस पर्वत पर मां मंगलागौरी मंदिर के गर्भगृह में मां सती के स्तन का एक टुकड़ा है। इसलिए मां मंगला गौरी मंदिर को शक्तिपीठ मंदिर के रूप जाना जाता है। इस मंदिर में मां मंगला की अदभुत प्रतिमा स्थापित है।

मान्यता है कि भगवान भोले शंकर जब अपनी पत्नी सती का जला हुआ शरीर लेकर आकाश में उद्विग्न होकर घूम रहे थे तो इसी क्रम में मां सती के शरीर का टुकड़ा देश के 51 स्थानों पर गिरा था। जिसे बाद में शक्ति पीठ के रूप में जाना गया। 

ऐसी मान्यता है कि 51 स्थानों पर गिरे ह़ुए टुकड़ों में सती का स्तन का एक टुकड़ा गया के भस्मकुट पर्वत पर गिरा था। 

मान्यता है कि इस मंदिर में आकर जो भी सच्चे मन से मां की पूजा व अर्चना करते है, मां उस भक्त पर खुश होकर उसकी मनोकामना को पूर्ण करती है। ऐसी मान्यता है कि यहां पूजा करने वाले किसी भी भक्त को मां मंगला खाली हाथ नहीं भेजती है।   इस मंदिर में ऐसे तो सालों भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।

गया से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट

Suggested News