बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोडरमा पत्थर खदान से निकाला गया खदान मालिक का शव, दो की तलाश अभी भी जारी

कोडरमा पत्थर खदान से निकाला गया खदान मालिक का शव, दो की तलाश अभी भी जारी

KODERMA : नवलसाही थाना क्षेत्र के नवादा पुरनाडीह कोवारी स्टोन माइंस खदान में शनिवार को खदान धंसने से 3 लोग दब गए थे. जिसमें से एक मृतक अनिल सिंह पिता चंदेश्वर सिंह का शव नवलसाही थाना प्रभारी श्याम लाल यादव, एएसआई देवव्रत सिंह एवं चौकीदार मनोज पासवान के मौजूदगी में गोताखोरों एवं ग्रामीणों की मदद से निकाला गया. 

इसे भी पढ़े :  पटना में प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ चला अभियान, 55 किलो प्लास्टिक जब्त, वसूली गयी जुर्माना की राशि

मृतक अनिल सिंह खदान में पार्टनर थे. खदान में काम कराने के लिए गए थे की अचानक खदान का चाल धंसने से मलबे में अनिल सिंह, भूपेंद्र कुमार मेहता एवं अनिल मेहता मलबे के नीचे दब गए थे.  रविवार को मृतक अनिल सिंह का शव निकाला गया. मलबे में दबे दो लोगों की अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. 

इसे भी पढ़े : सांसद पर लोगों ने पैसा गबन करने का लगाया आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

उनकी तलाश अभी भी जारी है. शव को निकालने के लिए 7 ट्रैक्टर में लगे मोटर पंप पानी निकालने में लगा हुआ है. मृतक अनिल सिंह के शव को नवलशाही थाना पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बताते चले कि लगभग 35 घंटे बीत चुके है. खदान की गहराई काफी होने की वजह से 2 शवों का अब भी कुछ पता नही चला है. 

कोडरमा से आर्यन श्रीवास्तव की रिपोर्ट 



Suggested News