बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजीव गांधी की हत्याकांड में शामिल सात हत्यारों में शामिल एक आरोपी की मौत, हार्ट अटैक बना मौत का कारण

राजीव गांधी की हत्याकांड में शामिल सात हत्यारों में शामिल एक आरोपी की मौत, हार्ट अटैक बना मौत का कारण

DESK : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में रिहा किए गए दोषियों में से एक टी सुथेंद्रराजा उर्फ संथन का बुधवार को चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल में निधन हो गया। वह श्रीलंका जाना चाहता था। पिछले हफ्ते केंद्रीय विदेश मंत्रालय के तहत विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी ने 56 साल के संथन को श्रीलंका वापस जाने की परमीशन दी थी। लेकिन वह बीमारी के चलते नहीं जा सका था। बता दें कि टी सुथेंद्रराजा उर्फ संथन थाराजीव गांधी हत्याकांड में शामिल 7 हत्यारों में से एक था

राजीव गांधी अस्पताल में था भर्ती

बताया गया कि श्रीलंकाई नागरिक संथन को कुछ दिन पहले इलाज के लिए राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के डीन डॉ. वी. थेरानीराजन ने बताया कि सुबह 7:50 बजे अचानक उसकी मौत हो गई.

हो चुका था लीवर खराब

डॉ. थेरानीराजन ने बताया,'संथन का लीवर खराब हो चुका था. इसके इलाज के लिए ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार सुबह करीब 4 बजे संथन को कार्डियक अरेस्ट हुआ, लेकिन सीपीआर के जरिए उसे रिवाइव कर दिया गया. हालांकि, बाद में करीब 7:50 बजे उसकी मौत हो गई.'

नवंबर 2022 में मिली थी रिहाई

संथन उन 3 दोषियों में से एक था, जिसकी सजा को सुप्रीम कोर्ट ने हत्या की साजिश में शामिल होने के लिए 1999 में बरकरार रखा था. संथन के अलावा दो और दोषियों का नाम मुरुगन और पेरारिवलन था. हालांकि, बाद में तीनों को राहत दे दी गई थी. नवंबर 2022 में संथन को रिहा कर दिया गया था.


Suggested News