बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार से दूर अब दिल्ली के स्कूलों में होगी मैथिली भाषा की पढ़ाई, सरकार का फैसला

बिहार से दूर अब दिल्ली के स्कूलों में होगी मैथिली भाषा की पढ़ाई, सरकार का फैसला

नई दिल्ली: मैथिली भाषा को दिल्ली के स्कूलों में आठवीं से बारहवीं कक्षा तक ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में पढ़ाया जाएगा. पंजाबी और उर्दू की तरह ही अब मैथिली भाषा पढ़ाई जाएगी.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अनुसार मैथली-भोजपुरी अकादमी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगी. मैथली का कम्प्यूटर फॉन्ट भी बनवाया जाएगा. दिल्ली सरकार मैथली-भोजपुरी भाषा के अवार्ड भी शुरू करेगी. सरकार द्वारा इसमें कुल12 अवार्ड दिए जाएंगे.

मनीष सिसोदिया ने बताया कि पांच दिन का मैथली-भोजपुरी उत्सव का आयोजन किया जायेगा जो दिल्ली के कनाट प्लेस में होगा.

भोजपुरी को संविधान की आठवीं सूची में शामिल नहीं किया गया है, इस वजह से भोजपुरी भाषा पढ़ाई नहीं जा सकती. इसको संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने के लिए लिखेंगे.

Suggested News