बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा: 13 सूत्री मांगों को लेकर निगम के संविदा कर्मियों का प्रदर्शन, कल से रहेंगे हड़ताल पर

नालंदा: 13 सूत्री मांगों को लेकर निगम के संविदा कर्मियों का प्रदर्शन, कल से रहेंगे हड़ताल पर

नालंदा. स्थायीकरण, वेतनमान समेत 13 सूत्री  मांगों को लेकर बिहारशरीफ नगर निगम के नियमित दैनिक कार्यालय कर्मी और दैनिक सफाईकर्मियों ने 7 सितंबर से हड़ताल पर जा रहे हैं. हड़ताल को लेकर सोमवार की शाम में कर्मियों ने संयुक्त रूप से शहर में प्रर्दशन कर निगम कर्मियों को अवगत कराया है.

यूनियन के अध्यक्ष विक्की कुमार ने कहा कि केंद्र या राज्य सरकारें निकाय के कर्मियों के हक और अधिकारों को खत्म कर रही है. हर हाल में सेवा नियमित की जाये. सेवा नियमित किये जाने तक सफाईकर्मियों को कम से कम 21 हजार रुपये हर माह मानदेय दिये जाये. अवधेश कुमार और मनोज रविदास ने कहा कि 13 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है.

निगम कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से सफाई समेत अन्य तरह की व्यवस्था चरमरा जाएगी. मौके पर महेश रविदास, करण डोम, रामप्रीत केवट, दीलीप कुमार, रूखसाना खातून, फरजा खातून, सिकंदर कुमार , छोटू कुमार , परमानंद आदि मौजूद थे.


Suggested News