बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विश्व एड्स दिवस पर पटना में जागरूकता मार्च में डिप्टी सीएम तेजस्वी हुए शामिल, मरीजों से अच्छा व्यवहार करने की अपील की

विश्व एड्स दिवस पर पटना में जागरूकता मार्च में डिप्टी सीएम तेजस्वी हुए शामिल, मरीजों से अच्छा व्यवहार करने की अपील की

पटना. आज पूरी दुनिया में विश्व एड्स दिवास मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बिहार में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने विश्व एड्स दिवास पर जागरूकता मार्च निकाला। इसमें बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान तेजस्वी यादव ने लोगों से जागरूकता को लेकर अलीप की।

वहीं तेजस्वी यादव ने विश्व एड्स दिवस पर अपने ट्विटर हेंडल से ट्वीट किया, 'विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता मार्च कार्यक्रम में शिरकत की। विश्व एड्स दिवस का उद्देश्य एचआईवी व एड्स के प्रति लोगों को बचाव व जागरूक करने एवं एड्स मरीजों का सामाजिक बहिष्कार करने के बजाए उनके साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए मनाया जाता है।'

बता दें कि विश्व में एड्स की रोकथाम और जागरूकता को लेकर प्रत्येक साल 1 दिसंबर को विश्वस एड्स दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर पूरी दुनिया में एड्स जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है। इसको लेकर आज बिहार में भी जागरूकता मार्च निकाला गया। इसमें बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी भी शामिल हुए।

Suggested News