बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवरात्र को लेकर पटना के बड़ी पटनदेवी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, पूजा अर्चना में जुटे श्रद्धालू

नवरात्र को लेकर पटना के बड़ी पटनदेवी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, पूजा अर्चना में जुटे श्रद्धालू

PATNA : शारदीय नवरात्र का महीना चल रहा है। जगह जगह पूजा पंडाल बनाए जा रहे है। चूंकि दो सालों के लंबे अंतराल के बाद इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है। बात करे पटना की पटनदेवी मन्दिर का तो यहां नवरात्र के प्रथम दिन से ही माता के चरणों मे अपनी हाजरी लगाने भक्त पहुँच रहे है। 


बताया जाता है की पूरे देश मे माता सती का जहाँ जहाँ अंग गिरा है। वहां वहां शक्ति पीठ की स्थापना हुई। उन्ही शक्तिपीठो में से एक है बड़ी पटनदेवी मन्दिर। जहाँ माता सती का दक्षिण जंघा गिरा था। तब से यह शक्तिपीठ के नाम से जाना जाने लगा। इन्हें लोग नगर रक्षिका  के नाम से भी जानते है। 

आज नवरात्रा का षष्टी दिन है लेकिन नवरात्र के प्रथम दिन से ही पटनदेवी मन्दिर में लोग माता की पूजा अर्चना कर  है। माता पटनेश्वरी यहाँ माँ काली, माँ सरस्वती,और माता लक्ष्मी के रूप में विराजमान है। 

मंदिर में माता के भक्त अपने हाथों में पूजा की सामग्रियां लेकर अपनी बारी आने का इंतज़ार करते रहे। अगर सुरक्षा की बात की जाए तो मन्दिर परिसर में सीसीटीवी भी लगाए गए है और कंट्रोल रूम के माध्यम से हो रहे हर हरकत पर नज़र रखी जा रही है। 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट 

Suggested News