BODH GAYA : सरकार की हर योजना को गरीबों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सरकार के योजना को धरातल पर पहुंचाने के उद्देश्य से नए राशन कार्ड का वितरण किया गया है। मोहनपुर प्रखंड के लखैपुर पंचायत में लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया।
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार की अध्यक्षता में गरीब लोगो के बीच नए राशन कार्ड का वितरण किया गया है, ताकि लोगों को राशन उठाने में समस्या ना हो, अब वे सीधे जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान से राशन का लाभ उठा सकेंगे।
सोमवार को लखैपुर पंचायत में एमओ दीपक कुमार स्वयं पहुंचकर राशन कार्ड वितरण किए है। मोहनपुर प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि शिविर लगाकर गरीब लोगो को राशन कार्ड दी गई है। जिसमे कुल 53 लोगों को नए राशन कार्ड दिया गया है।
उन्होंने लाभुकों को राशन उठाने का नियम को बताते हुए कार्ड सौंपा है।साथ ही पंचायतवार स्तर पर शिविर लगाकर अन्य लोगो के बीच राशन कार्ड वितरण करने की बात कही है,इस मौके पर उक्त पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे।