MASAURHI : आज जब दहेज के कारण हर दिन रिश्ते दांव पर लग रहे हैं। हर दिन किसी न किसी विवाहिता को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ पटना के मसौढ़ी में एक युवक ने मिसाल पेश किया है. यहां युवक के पिता ने सिर्फ इसलिए रिश्ता तोड़ दिया क्योंकि दुल्हन के पिता उनकी दहेज की डिमांड पूरी नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में पिता के फैसले के खिलाफ जाकर युवक ने मंदिर में युवती के संग बिना दहेजवाली शादी की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया, इसके साथ ही लड़के के फैसले की जमकर प्रशंसा की।
बताया जाता है कि पुनपुन प्रखंड के पिपरा थाना स्थित सौरंगपुर निवासी सुनील प्रसाद ने अपने पुत्र भूषण कुमार की शादी गया के टेकारी थाना के मलहिया ग्रामवासी अर्जुन प्रसाद की पुत्री वर्षा रानी के साथ तय की थी, लेकिन जब अर्जुन प्रसाद ने दहेज देने में असमर्थता जताई तो सुनील प्रसाद ने अपने पुत्र की शादी उनकी पुत्री से करने से मना कर दिया।
वहीं दूसरी तरफ शादी तय होने के बाद भूषण व वर्षा रानी के बीच बातचीत होने लगी थी और उनके बीच प्रेम भी हो गया था। ऐसी स्थिति में भूषण ने अपने पिता के इनकार के बावजूद वर्षा से शादी करने का फैसला लिया। मंगलवार को दोनों अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित शिवमंदिर में भगवान को साक्षी मान शादी के बंधन में बंध गए।
जब यह बात वहां मौजूद लोगों ने सुनी तो उन्होंने भूशण के कदम की सराहना की जिसने दहेज लोभ का शिकार न हो अंतत: वर्षा से शादी रचा ली थी।