बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एसडीओ द्वारा जारी किये फरमान से राशनकार्डधारियों में मचा हड़कंप, जानिए क्या है पूरा मामला

एसडीओ द्वारा जारी किये फरमान से राशनकार्डधारियों में मचा हड़कंप, जानिए क्या है पूरा मामला

MOTIHARI : लग्जरी कार व तीन मंजिला घर रहते सरकारी राशन का उठाव करने वाले कि अब खैर नही है। प्रशासन ने अपात्र राशनकार्ड धारियों के राशन कार्ड को रद्द करने की तैयारी में जुट गई है। अपात्र राशनकार्ड धारी अगर निर्धारित तिथि तक अपना राशन कार्ड  सरेंडर कर देते है तो ठीक है। नही तो प्रशासन के जांच में अपात्र पकड़े जाने पर राशनकार्ड रद्द करने के साथ ही अबतक के उठाव किए गए राशन की बाजार भाव से दर जोड़कर नीलम पत्र दायर कर वसूली किया जायेगा।मोतिहारी जिला के अरेराज एसडीओ ने अनुमंडल के चारो प्रखण्ड के एमओ को अपात्र राशनकार्ड धारियों को चिन्हित कर करवाई का निर्देश दिया है। एसडीओ ने 25 मई तक हर हाल में निष्पादित करने का निर्देश दिया है। इसके पूर्व अरेराज अनुमंडल में 2000 हज़ार शिक्षकों के राशनकार्ड को रद्द किया जा चुका है। वही अनुमंडल क्षेत्र के चारो प्रखंड के लगभग 20 हज़ार यूनिट ऐसे लाभुक जिनकी मृत्यु हो गयी है। वही वैसे लाभुक जिनकी शादी अन्यत्र हो चुका है। वैसे लाभुकों का राशन यूनिट रद्द किया गया है।

अरेराज एसडीओ संजीव कुमार ने हरसिद्धि, पहाडपुर,अरेराज व संग्रामपुर एमओ को पत्र भेजकर अपात्र राशनकार्ड धारियों का 25 मई तक राशनकार्ड रद्द करने का निर्देश दिया है। एसडीओ ने पत्र में बताया है कि वैसे राशनकार्ड धारी जिसकी मृत्यु हो गयी हो,वैसे कार्डधारी जो सरकारी सेवा में हो ,आयकर दाता राशनकार्ड धारी ,राशनकार्ड निर्गमन्न की पात्रता नही रखते हो। उक्त सभी राशनकार्ड धारियों का पहचान कर निर्धारित समय के अंदर राशनकार्ड रद्द किया जाय।

अरेराज एमओ अजियतेंद्र किशोर ने बताया कि वैसे राशनकार्ड धारी जो तीन पहिया चार पहिया वाहन मालिक है ,तीन कमरा का पक्का मकान हो ,सरकारी सेवा में हो ,डेढ़ एकड़ से अधिक जमीन हो ,आयकरदाता हो सहित सुबिधा उपलब्ध रहने वाले राशनकार्ड धारी अगर 25 मई तक अपना राशनकार्ड स्वयं सरेंडर कर देते है तो सिर्फ उनका राशनकार्ड की रद्द की करवाई की जाएगी। अन्यथा अनुमंडल स्तर पर टीम के जांच में पकड़े जाने पर राशनकार्ड को रद्द करते हुए अबतक उठाये गए राशन की बाजार भाव के दर से वसूली करते हुए नीलाम पत्र दायर किया जाएगा। वही राशनकार्ड धारियों के लिए नया राशनकार्ड बनाया जाएगा। पत्र के बाद आपत्र राशनकार्ड धारियोमे हड़कंप मचा हुआ है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Suggested News