SITAMARHI : बिहार के सीतामढ़ी में एक सनसनीखेज ममला सामने आया है। जहां बेलसंड थाना क्षेत्र के भंडारी पंचायत के शिवनगर गांव के पंद्रह वर्षीय किशोर अंकुश कुमार की शादी समारोह के दौरान कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के कारण पीट पीट कर हत्या कर दी और शव को उसके दरवाजे पर रखकर भाग गए।
परिजनों के द्वारा उसे अनुमंडलीय अस्पताल बेलसंड लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
आक्रोशित लोगों ने शव को लेकर बेलसंड के परतापुर चौक के समीप बेलसंड रुन्नीसैदपुर पथ को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची एसडीपीओ सोनल कुमारी ने न्याय का भरोसा दिलाने पर लोगो ने जाम को समाप्त किया।
घटना को लेकर मृतक के पिता संजीव कुमार के दिए आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उक्त मामले को लेकर एसडीपीओ सोनल कुमारी ने बताया कि बच्चों के बीच पुराना विवाद था। जिस कारण हत्या कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी शिवम कुमार को गिरफ्तार किया है।
सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट