बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में ईडी की बड़ी कार्रवाई, तीन कुख्यात भाईयों की 2.08 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त, इस मामले में कसा शिकंजा

पटना में ईडी की बड़ी कार्रवाई, तीन कुख्यात भाईयों की 2.08 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त, इस मामले में कसा शिकंजा

PATNA: राजधानी पटना में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने नवगछिया के गोपालपुर थाने के तीनटंगा गांव के रहने वाले तीन कुख्यात भाइयों अखिलेश यादव, जयनंदन यादव, दिनेश यादव और उनके परिजनों की आपराधिक गतिविधियों से अर्जित 2 करोड़ 8 लाख की संपत्ति जब्त कर ली। 29 अचल सपंत्ति जब्त की गई है। 

ईडी ने तीनों के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट स्थित विशेष अदालत में पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत अभियोजन शिकायत दायर की है। इसको लेकर ईडी ने बताया कि, उन्हें 14 अगस्त को इनके खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसका संज्ञान लेते हुए ईडी ने बिहार पुलिस द्वारा अखिलेश यादव, जयनंदन यादव और दिनेश यादव के खिलाफ आईपीसी, 1860 और आर्म्स एक्ट, 1959 के तहत दर्ज विभिन्न एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की।

ईडी की जांच से पता चला कि अखिलेश यादव, उनके भाई जयनंदन यादव और दिनेश यादव विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं, जैसे आपराधिक षड्यंत्र, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती और लूटपाट। इन आपराधिक गतिविधियों के साथ-साथ ये सभी भाई हथियारों और गोला-बारूद के इस्तेमाल में भी शामिल रहे हैं और ऐसी आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से अवैध आय अर्जित की और अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर अचल संपत्तियों के अधिग्रहण में इसका उपयोग किया।

जांच के दौरान, एक अन्तरिम जब्ती आदेश जारी किया गया, जिसमें अखिलेश यादव, जयनंदन यादव और दिनेश यादव द्वारा उनके नाम और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर अर्जित 2.08 करोड़ रुपये (लगभग) की 29 अचल संपत्तियों को जब्त किया गया। जिसमें कृषि भूमि और आवास शामिल है। ईडी ने पिछले साल अप्रैल में ही तीनों भाइयों से पूछताछ की थी।

Editor's Picks