बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर के सहायक उद्यान निदेशक के ठिकानों पर पहुंची ईओयू, मिली आय से 101 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने की जानकारी

मुजफ्फरपुर के  सहायक उद्यान निदेशक के ठिकानों पर पहुंची  ईओयू, मिली आय से 101 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने की जानकारी

PATNA/MUZAFFARPUR : बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है 3 दिन पहले पटना के ड्रग इंस्पेक्टर के पास मिले करोड़ों की संपत्ति के बाद अब एक और बड़े अधिकारी के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने छापेमारी की है। मंगलवार को  ईओयू की टीम ने मुजफ्जफरपुर के सहायक उद्यान निदेशक शंभू प्रसाद के अलग अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। 

101 फीसदी अधिक संपत्ति की अर्जित

जानकारी के अनुसार सहायक उद्यान निदेशक पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर न सिर्फ अपने नाम से बल्कि अपने परिजनों के नाम से भी अकूत संपत्ति अर्जित की है। जिसमें उनके खिलाफ  सोमवार को मामला दर्ज किया गया था प्राथमिकी के अनुसार सहायक उद्यान निदेशक की संपत्ति तथा अन्य के आधार पर उनकी कुल संपत्ति आय से लगभग 101.15 फीसद अधिक बताई गई है।

आज ईओयू की टीम ने सहायक उद्यान निदेशक के चार ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। जिनमें मुजफ्फरपुर स्थित उनका कार्यालय, मुजफ्फरपुर के विशेष सशस्त्र पुलिस-6 परिसर के सामने उनके किराए के आवास. पटना के पटेलनगर स्थित रोड नंबर 8 में मकान तथा पटना की थाना फतेहपुर गांव में पैतृक आवास शामिल हैं।

Suggested News