बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में पिकअप और ट्रक पर लोड 856 कार्टन उत्पाद विभाग की टीम ने किया बरामद, मौके से फरार हुए तस्कर

मुजफ्फरपुर में पिकअप और ट्रक पर लोड 856 कार्टन उत्पाद विभाग की टीम ने किया बरामद, मौके से फरार हुए तस्कर

MUZAFFARPUR : बिहार में पुर्ण शराबबंदी है। इसके बावजूद राज्य में शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालाँकि इन शराब कारोबारियों पर सख्ती बरतने को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम भी विशेष अभियान चला रही है।

इसी क्रम में मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ज़िले के कांटी थाना क्षेत्र के कलवारी से 5 पिकअप और 1 ट्रक में लदा 856 कार्टून शराब को जप्त किया। जबकि मौके से सभी कारोबारी और चालक फरार हो गए। जिसमे किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। 

आपको बता दें कि शराब की खेप पंजाब से मंगाई गई थी। उत्पाद विभाग की टीम ने बताया की शराब पंजाब की है। वहीं पूरे मामले को लेकर मद्य निषेध सहायक अधीक्षक विजय शेखर दुबे ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी की कांटी थाना क्षेत्र के कलवारी में शराब से लदा कंटेनर और पिकअप है।

जिसके बाद टीम पहुंची तो गाड़ी में शराब भरा हुआ था और मौके से चालक फरार थे। आगे शराब तस्कर की छानबीन की जा रही है। जल्द से जल्द ऐसे तस्कर गिरफ्तार होंगे।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Suggested News