औरंगाबाद में करंट की चपेट में आने से किसान की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

AURANGABAD : आज औरंगाबाद जिले के ढीबरा थाना क्षेत्र के गोलहा गांव में करेंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही सुजीत कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजीत सोमवार को अपने धान की खेत में पटवन कर रहे थे।
उसी दौरान करेंट की चपेट में आ गए और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। इस बात की जानकारी जैसे ही परिजन तथा ग्रामीणों को लगी। वैसे ही गांव में अफरा तफरी मच गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गये।
आनन फानन में ग्रामीण तथा परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सुजीत की मौत के बाद सदर अस्पताल परिजनों के चीत्कार से गूंज उठा।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट