बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पिता इलाज के लिए अस्पताल, पुत्र चेहरा चमकाने में बेहाल !

पिता  इलाज के लिए अस्पताल, पुत्र चेहरा चमकाने में बेहाल !

PATNA :  कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में तेजस्वी यादव के  शामिल होने को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। अजय आलोक ने इशारों में ही सही तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बाप बीमार और बेटा चेहरा चमकाने में बेहाल। हमारी भारतीय संस्कृति में बेटियों के लक्ष्मी कहा गया है, जरुरत पड़ने पर वो मां-बाप के लिए हमेशा खड़ी रहती है, लेकिन उतराधिकारी बेटे बन जाते हैं।  जाहिर है कि लालू  प्रसाद के एशियन हार्ट हॉस्पीटल में भर्ती होने और तेजस्वी के उसी समय कर्नाटक में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर जेडीयू प्रवक्ता ने तंज किया है। लगे हाथ उन्होंने लालू का उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव के होने को लेकर भी सवाल उठाये हैं।

FATHER-HOSPITAL-SERIOUSLY-ILL-TREATMENT-SON-FACE-SUFFERING-POLISHING2.jpg

 अजय ने कहा है कि जरुरत पड़ने पर बेटी हीं मां-बाप का साथ देती हैं जबकि बेटा उत्तराधिकारी बन जाता है। दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी तेजस्वी के समर्थन में उतर आए हैं। मांझी ने कहा कि तेजस्वी बड़े नेता हैं बुलाने पर वे बैंगलोर गए हैं। गौरतलब है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को एशिय हर्ट अस्पताल  मुम्बई में भर्ती कराया गया है। लालू प्रसाद यादव के साथ उनके  बड़ी बेटी मीसा भारती साथ गये हैंपारिवारिक सदस्यों के अलावा विधायक भोला यादव भी उनके साथ गये हैं मुंबई के एशियन हार्ट हॉस्पिटल में हर्ट का इलाज कराने के बाद वह  किडनी का इलाज कराने बेंगलुरु चले जायेंगे यहां ग्लोबल हॉस्पिटल में किडनी का इलाज होगा

Suggested News