भागलपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, डर से घरों में दुबके लोग

BHAGALPUR : बिहार के हर जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हर दिन हत्या, लूट और गोलीबारी जैसी घटना आम बात हो गई है। ताजा मामला भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के मां तारा कॉलोनी का है जहां असामाजिक तत्वों ने दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। 


इस घटना से वहां के लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं। सभी लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं।घटनास्थल पर बबरगंज थाना की पुलिस पहुंच गई है और जांच  में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का पता लगा रही है। जिससे अपराधियों का पता चल सके। 

हालाँकि तत्काल कोई वरीय पदाधिकारी अभी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं। वहीं ग्रामीण पुरण दास जो रिटायर इंस्पेक्टर है उन्होंने कहा की हम लोग अपने घरों में कैद हैं। जब हम लोग घर में थे तब गोली की तड़तड़ाहट की आवाज सुनाई दी। तकरीबन चार से पांच फायरिंग हुई। हम लोग जब बाहर निकले तो माहौल ही कुछ अजीब दिखा। फिर हम लोग डर से घर में पैक हो गए हैं।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट