बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शिक्षा माफिया बच्चा राय के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी,ED के पास जब्त प्रॉपर्टी पर स्कूल बना रहा था शिक्षा माफिया,टॉपर बनाने की अपनी फैक्टरी वाला कारोबार फिर से कर दिया था शुरु

शिक्षा माफिया बच्चा राय के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी,ED के पास जब्त प्रॉपर्टी पर स्कूल बना रहा था शिक्षा माफिया,टॉपर बनाने की अपनी फैक्टरी वाला कारोबार फिर से कर दिया था शुरु

वैशाली। वैशाली के शिक्षा माफिया बच्चा राय के स्कूल कॉलेज समेत घर और कई ठिकानों पर ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही है देश भर में ED भ्रस्ट बेईमानो की संपत्ति पर (जप्त)कब्जा करती है लेकीन बिहार में ED की संपत्ति पर ही शिक्षा माफिया द्वारा कब्जा कर लिया गया था। जमीन को कब्ज़ा लेने के बाद ED ने बिहार टॉपर घोटाले के आरोपी बच्चा राय के खिलाफ भगवानपुर थाना में एक FIR पर दर्ज कराई थी

टॉपर घोटाले में जप्त जमीनों,कालेज बिल्डिंग पर माफिया बच्चा राय ने कब्जा जमाया - बच्चा राय फिर से शुरू किया माफियागिरी का साम्राज्य स्थापित करना चाह रहा था। बच्चा राय ने सिस्टम में सुधार के दावों की हवा ही  निकल दिया था। शिक्षा महकमा एक बार फिर से माफियागिरी के चंगुल में फंसता हुआ दिख रहा था। ये बात है साल 2016 की है>

यह बात 2016 की है जब पहली बार बिहार के शिक्षा महकमे की माफियागिरी का खुलासा हुआ और खुलासा हुआ की किस तरह शिक्षा माफिया पैसे के दम पर बिहार बोर्ड को टॉपर बनाने की फैक्टरी की तरह चला रहे है।वैशाली जिले में स्थित विशुन राय कालेज और कालेज का प्रिंसिपल बच्चा राय बिहार के शिक्षा महकमे में काबिज सबसे बड़े माफिया के तौर पर सामने आया था जंहा कालेज के नाम पर बच्चो को अच्छे नंबर दिलाने और टॉपर बनाने का सिंडिकेट चलाया जा रहा था। 


FIR के बाद बच्चा राय की गिरफ्तारी हुई और ED ने बच्चा राय के कालेज सहित कई सम्पत्तियो को जप्त कर लिया था लेकिन हैरतअंगेज खुलासा हुआ है की इन शिक्षा माफियाओ ने , ना केवल , ED की जप्त की गई जमीन पर वापस कब्जा कर लिया है बल्कि टॉपर बनाने की अपनी फैक्टरी वाला कारोबार फिर से शुरू कर दिया था।बिहार में ईडी की जब्त संपत्ति पर ही कब्जा कर लिया गया। कब्जा की गई जमीन पर स्कूल खोलने की तैयारी भी होने लगी। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ईडी की जब्त संपत्ति पर कब्जा करने वाला कोई और नहीं बल्कि वर्ष 2016 के चर्चित बिहार टॉपर घोटाले का मास्टरमाइंड अमित कुमार उर्फ बच्चा राय है। मामला संज्ञान में आते ही अधिकारियों को होश उड़ गए। इस संबंध में ईडी की ओर से वैशाली जिले के भगवानपुर पुलिस स्टेशन में बच्चा राय के खिलाफ एक नई एफआईआर दर्ज कराई गई है।  

बता दें कि साल 2016 में इंटर आर्ट्स की बिहार टॉपर वैशाली जिले के भगवानपुर स्थित विशुन राय कॉलेज की छात्रा रूबी राय घोषित हुई थी। एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल से बातचीत में रूबी ने विषय के नाम के रूप में पॉलिटिकल साइंस को प्रॉडिकल साइंस कहा तो चकराए रिपोर्टर ने पूछ लिया कि इसमें क्या पढ़ाया जाता है? इसका जवाब रूबी ने दिया कि इसमें खाना बनाने के बारे में बताया जाता है। इसके बाद सवाल उठने लगे कि जिस बच्ची को विषय के नाम और इसकी विषयवस्तु का पता नहीं वह इंटर की टॉपर कैसे हो सकती है? जांच के क्रम में बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ।  

Suggested News