बेतिया में 3 घरों में लगी भीषण आग, बाइक और मवेशी सहित लाखों की सम्पत्ति जलकर हुई राख

बेतिया में 3 घरों में लगी भीषण आग, बाइक और मवेशी सहित लाखों की सम्पत्ति जलकर हुई राख

BETTIAH : एक तरफ राज्य में जहाँ भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। वहीँ आये दिन अलग अलग जिलों में अगलगी की घटनाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में पश्चिमी चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में आज आग का तांडव जारी रहा। 


आज रामनगर बनकट पंचायत स्थित वार्ड नंबर 3 में अचानक लगी आग से 3 घर के साथ लाखों के सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। पीड़ितों में शेख टोली वार्ड नंबर 3 निवासी सफार मियां, बंनु मियां तथा मोहम्मद मियां आदि का घर शामिल है। 

इस अगलगी में अनाज, बर्तन, कपड़ा उपस्कर नगदी, गहना, साइकिल और मोटरसाइकिल समेत दो बकरियां आग की भेंट चढ़ गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग ने सब कुछ अपने आगोश में ले लिया। 

सूचना पर अंचलाधिकारी सूरज कांत ने संबंधित कर्मचारी को भेजकर क्षति का आकलन कराकर अग्नि पीड़ितों को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराने की बात कही। इस घटना से पीड़ितों में मायूसी छा गयी है।

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News