बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आखिरकार टूटी नींद : होमगार्ड के लिए हुई शारीरिक दक्षता की परीक्षा, 11 साल पहले निकाला गया था बहाली का आदेश

आखिरकार टूटी नींद :  होमगार्ड के लिए हुई शारीरिक दक्षता की परीक्षा, 11 साल पहले निकाला गया था बहाली का आदेश

KATIHAR : होमगार्ड में बहाली को लेकर आखिकार पुलिस विभाग की नींद टूट गई है। 11 साल पहले बहाली के लिए मांगे गए आवेदन आज से शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया रहा है। कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में दिनांक 24 मई से 30 मई तक गृह रक्षा वाहिनी के अंतर्गत करीब 310 गृह रक्षकों की बहाली  होनी है।  बहाली के दौरान बेहतर विधि व्यवस्था को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। साथ ही चार दंडाधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।

 बताया गया कि करीब साढ़े आठ हजार अभ्यर्थी इस बहाली में भाग ले रहे हैं। गृह रक्षा वाहिनी कटिहार के जिला समादेष्टा हर्षवर्धन ने बताया कि वर्ष 2011 में ही गृह रक्षकों की बहाली निकाली गई थी जो ग्यारह वर्षो के बाद अब शुरू हुआ है। उन्होंने बताया कि गृह रक्षकों की बहाली में महिलाएं भी बड़ी संख्या में हिस्सा ले रही है। 

उन्होंने बताया की इस मैदान में 1600 मीटर की दौड़, लंबी और ऊंची कूद, गोला फेंक, तथा लंबाई और सीने की नाप जैसी शारीरिक दक्षता में सफल होने वाले योग्य अभियार्थी ही गृह रक्षक पद हेतु चयनित किए जायेगे।


Suggested News