बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

21 राज्यों के 102 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग खत्म, 60 फीसदी हुआ मतदान, हिंसा के बाद भी बंगाल रहा टॉप, बिहार सबसे फीसड्डी

21 राज्यों के 102 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग खत्म, 60 फीसदी हुआ मतदान, हिंसा के बाद भी बंगाल रहा टॉप, बिहार सबसे फीसड्डी

PATNA : सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान खत्म हो गया है। इस दौरान आज 21 राज्यों की कुल 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। चुनाव आयोग ने शाम सात बजे तक वोटिंग खत्म होने तक कुल 60.03 परसेंट वोटिंग हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 77.57 फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि सबसे कम बिहार में 48.23 फीसदी वोटिंग हुई है. 

बंगाल के बाद त्रिपुरा में 76.10% वोट डाले जा चुके हैं। बात अगर यूपी की करें तो यहां 57.54%, उत्तराखंड में %, तमिलनाडु में 53.56%, राजस्थान में 50.27%, पुडुचेरी में 72.84%, महाराष्ट्र में 54.85%, मध्य प्रदेश में 63.25%, जम्मू कश्मीर में 65.08% और छत्तीसगढ़ में 63.41%  लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। इसी तरह तमिलानाडू में 62.08 फीसदी, सिक्किम में 68.06 फीसदी, असम में 70.77, अरुणाचल प्रदेश में 64.07 फीसदी वोटिंग हुई है।

चुनाव में कहीं नहीं हुई हिंसा

पहले चरण के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने दावा किया है कि किसी भी राज्य में वोटिंग के दौरान कहीं कोई हिंसात्मक घटना नहीं हुई है और वोटिंग पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं. इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर्स हैं 

Suggested News