पटना. पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के बेटे अक्षत (13) की शुक्रवार को मौत हो गई. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अक्षत शुक्रवार सुबह घर के बाथरूम में अचानक गिर गए. परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने उसे आननफानन में पारस अस्पताल में दाखिल कराया. सुबह करीब पौने आठ बजे अक्षत का पारस अस्पताल में उपचार शुरू हुआ. डॉक्टरों ने पाया कि वह कई प्रकार की चुनौतियां झेल रहा है जिसमें श्वसन सम्बंधी विकार शामिल था. इसके बीच उसके नाक और कान से खून आने की भी शिकायत देखी गई.
अक्षत की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए उसे आईसीयू में ले जाया गया और कृत्रिम उपकरणों की मदद से जान बचाने की कोशिश की गई. हालांकि उपचार प्रक्रिया के कुछ घंटों के बाद सुबह करीब 10.30 बजे अचानक से अक्षत की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई. बाद में डॉक्टरों ने सुबह 10.37 बजे उसे मृत घोषित कर दिया. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अक्षत के बाथरूम में गिरने की वजह से उसे एक प्रकार का ब्रेन हेमरेज हुआ. इसी का परिणाम हुआ कि शरीर के भीतरी अंगों में गंभीर चोट आई और मल्टी ऑर्गन फेल्योर जैसी परेशानी आई जिससे उसकी मौत हो गई.
हुलास पांडेय के बेटे की मौत की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक, हितैषी और निकटस्थ दुख की घड़ी में साथ देने पहुंचे. अक्षत की मौत पर लोगों ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की. हुलास पांडेय लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान के बेहद करीबी हैं. वहीं इनके भाई सुनील पांडेय विधायक भी रह चुके हैं.