बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में रसोई बनाने के दौरान घर में गैस सिलिंडर से लगी आग, लाखों की सम्पत्ति जलकर हुई राख

भागलपुर में रसोई बनाने के दौरान घर में गैस सिलिंडर से लगी आग, लाखों की सम्पत्ति जलकर हुई राख

BHAGALPUR : जिले के बबरगंज थाना अंतर्गत अलीगंज में खाना बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर से रिसाव होने लगा। जिससे घर में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। जिसमे तीन खपड़े का मकान बुरी तरह जल गया। 

दरअसल दोपहर के वक्त खाना बनाने के दौरान गैस के रिसाव से अचानक आग लग गई और इसकी चपेट में तीन खपड़े के मकान आ गए। जिसमें गौती देवी पति हीरादास का बैंक से निकाला 52 हजार रुपया और जेवर जल गया। 

वही सुनीता देवी पति उमेश मंडल का 42 हजार नगद, लकड़ी काटने का दो मशीन और बेटी के शादी के लिए रखें जेवरात आग की चपेट में आ गए। सभी पीड़ित परिवार किराए की मकान में रहते थे। 

अनुमान लगाया जा रहा है की आग से लाखों की क्षति हुई है। लेकिन जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पा लिया। वहीँ मौके पर बबरगंज थाना पुलिस भी मौजूद थी।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Suggested News