GAYA : गया पुलिस लगातार शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। अलग अलग थाना की पुलिस अपने अपने इलाके में शराब तस्करों की गिरफ्तारी कर रहे है। शनिवार को गया पुलिस के द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया गया है। इस क्रम में 01. खिजरसराय थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अभियुक्त बबन कुमार, पे0 गणेश यादव, सा0 दली बिगहा, थाना बेलागंज जिला गया 30 लीटर महुआ शराब एवं मोटरसाईकिल-01 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में खिजरसराय थाना कांड संख्या 444/23 दिनांक 24.11.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
रामपुर थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अभियुक्त अनुप रजक, पे0 रामनरेश बैठा, सा0 बडुआ, थाना रफिगंज, जिला औरंगाबाद को 11.250 लीटर विदेशी शराब एवं मोबाईल-01 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में रामपुर थाना कांड संख्या 716/23 दिनांक 24.11.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बॉकेबाजार थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अभियुक्त बिरजु चौधरी, पे0 स्व0 फुटुन चौधरी, सा0 डुरावां, थाना बॉकेबाजार जिला गया को 30 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बॉकेबाजार थाना कांड संख्या 314/23 दिनांक 24.11.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बहेरा ओ0पी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अभियुक्त किशोर कुमार, पे0 भुनेश्वर चौधरी, सा0 भदेजा, थाना मुफस्सिल जिला गया को 6.165 लीटर विदेशी शराब एवं मोटरसाईकिल-01 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बहेरा ओ0पी0 थाना कांड संख्या /23 दिनांक 24.11.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गुरूआ थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 05 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में गुरूआ थाना कांड संख्या 515/23 दिनांक 24.11.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गया से संतोष की रिपोर्ट