छपरा में करंट की चपेट में आने से बच्ची की हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया जमकर बवाल, वन विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

CHAPRA : छपरा के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में पकहां बिनटोली की एक नौ वर्षीय किशोरी की मौत बुधवार को विधुत स्पर्शघात से हो गयी। बताया जा रहा है की किशोरी बकरी चराने के लिए वन विभाग के नर्सरी की तरफ गयी थी।
जहाँ पौधो के सुरक्षा के लिए लगाये गये तार में चिपक गयी और विधुत प्रवाह के कारण उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद लोगों ने वन विभाग की लापरवाही बताते हुए करीब आधा घंटा तक मढ़ौरा छपरा मुख्यपथ को अंबेडकर चौक के पास जाम कर दिया। बाद में स्थानीय सामाजिक लोगों व पुलिस के हस्तक्षेप से कार्यवाई की आश्वासन मिलने पर सड़क जाम खत्म हुआ।
वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक पकहां बिनटोली निवासी शत्रुहन महतो की पुत्री नंदिनी कुमारी बताई जाती है। इस मामले में मृतक के मां मुन्नी देवी के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया है।
छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट