बिहार के 3 लाख किसानों के खाते में जाएगा पैसा, फसलों के नुकसान की सरकार करेगी भरपाई

पटना : बिहार के 2 लाख 97 हजार किसानों के  लिए अच्छी खबर है. बिहार सरकार 2 लाख 97 हजार किसानों के खाते में 215.16 कोरड़ रुपए किसानों के खाते में चले जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक लगभग 1 लाख 64 हजार किसानों की फील्ड जांच अभी बाकि है, सब कुछ ही पाया गया तो पैसा इनके खाते में भी भेज दिया जाएगा. किसानों को यह पैसा फसल बीमा की जगह शुरू की गई फसल सहायता योजना के तहत भेजी जाएगी.

NIHER

खरीफ में बाढ़ से जिन किसानों का नुससान हुआ उसका आंकलन सहकारिता विभाग ने किया है. इसके साथ ही फिल्ड जांच के बाद किसानों के खाते मे पैसे डालने का काम शुरू कर दिया गया है.

Nsmch

सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक खरीफ मौसम में दो बार बाढ़ की वजह से किशनगंज छोड़ 37 जिलों की 2201 पंचायतों के 7 लाख किसानों ने आवेदन किया था. विभगा के मुताबिक 25 लाख आवेदन मिले थे लेकिन जांच के बाद लगभग साढ़े चार लाख आवेदन सही पाए गए हैं.