बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गूगल ने जारी किया 2019 के मोस्ट सर्चड इंडियन पर्सनालिटीज़ का लिस्ट...

गूगल ने जारी किया  2019 के मोस्ट सर्चड इंडियन पर्सनालिटीज़ का लिस्ट...

DESK : गूगल ने हाल ही में  टॉप 10  मोस्ट सर्चड इंडियन पर्सनालिटीज़ का लिस्ट जारी किया है | यह लिस्ट फिल्म, पर्सनालिटी, गीत, खेल आयोजन और समाचारों सहित कई श्रेणियों में जारी की गई है। इसमें सबसे ज्यादा आश्चर्यजनक बात यह है की इस लिस्ट में बॉलीवुड के तीनों खान में से किसी का नाम नहीं है | लेकिन उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक , राज़ी और संजू जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके विक्की कौशल ने इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है । वहीं, एक्ट्रेस के मामले 'स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर 2' के जरिए बॉलीवुड में एंट्री करने वाली तारा सुतारिया टॉप पर हैं । इनके अलावा इसमें रानू मंडल का भी नाम शामिल है | आइये जानते है इस पूरी लिस्ट मेंकौन किस स्थान पर हैं –



1. विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान – अभिनंदन भारतीय वायु सेना के वे अधिकारी है, जिनकी राह पूरा हिंदुस्तान देख रहा था | पुलवामा अटैक के बाद जब तीन पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया, तो भारत ने भी जवाबी कार्यवाही में 2 मिग-21 और 3 सुखोई-30 विमानों को आगे किया था | इस दौरानभारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी एफ़-16 विमान को छतिग्रस्त कर दिया था | लेकिन इस कार्यवाही में एक भारतीय विमान भी क्रेश हो गया था | जिसके पायलट अभिनंदन पेराशूट के जरिये जान बचाने में तो कामयाब रहे , परंतु दुर्भाग्यवश वे पाकिस्तान पहुंच गए और उन्हे पाक सेना द्वारा बंदी बना लिया गया था | हालांकि अभिनंदन को बाद में रिहा कर दिया और वे वाघा बॉर्डर के जरिए भारत लौट आए थे।



2.लता मंगेशकर - लिस्ट में दूसरे नंबर पर लता मंगेशकर हैं, जो नवंबर के बाद से अस्पताल में भर्ती होने के कारण चर्चा में रही , 11 नवंबर को निमोनिया की शिकायक के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उनको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें उड़ी। हालाँकि  8 दिसंबर को लता को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और घर पहुंचकर लता ने ट्विटर के माध्यम से अपने प्रशंसकों का धन्यवाद दिया ।



3.युवराज सिंह – इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाने में एहम रोल निभाने वाले युवराज सिंह उस समय चर्चा में आये जब उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा की |


4. आनंद कुमार – आनंद कुमार के जीवन पर आधारित विकास बहल के निर्देशन में बनी सुपर -30 फिल्म की रिलीज के दौरान उन्हें खूब सर्च किया गया। आनंद कुमार चर्चित शिक्षण संस्थान 'सुपर 30' के संस्थापक हैं, जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा कराने के लिए चर्चित हैं। यहां प्रतिवर्ष निर्धन परिवार से आने वाले 30 बच्चों आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाती है।



5. विक्की कौशल – इसी साल रिलीज़ हुयी फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक में अपने परफॉरमेंस के लिए नेशनल अवार्ड जितने के बाद से विक्की कौशल काफी चर्चा में हैं |



6. रिषभ पन्त - धोनी के बाद विकेट कीपिंग की कमान संभालने वाले रिषभ पन्त क्रिकेट प्रेमियों के उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा | इसी के कारण वह चर्चा में बने हुए हैं |



7. रानू मंडल – रेलवे स्टेशन पर गाने वाली रानू मंडल एक वायरल वीडियो  के साथ चर्चा में आई | इसके बाद लोगों ने उनकी प्रतिभा को सराहा और बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपने साथ गाने का मौका दिया | हालाँकि उसके बाद से रानू मंडल कभी अपने व्यवहार तो कभी अपने मेकअप के कारण अक्सर ट्रोल की जाती हैं |




8 . तारा सुतारिया – करण जौहर के स्टूडेंट ऑफ़ द इयर से डेब्यू करने वाली तारा सुतारिया अपनी अगली फिल्म मरजावां के कारण चर्चा में जिसमें लोगों को उनकी परफॉरमेंस काफी पसंद आई |


9. सिद्धार्थ शुक्ला - 'बिग बॉस 13' के सबसे दमदार प्लेयर माने जाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला ने केवल घर में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपना कब्जा जमा लिया है |  सिद्धार्थ शुक्ला इकलौते ऐसे टीवी पर्सनैलिटी हैं , जिन्हें गूगल में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है | खास बात तो यह है कि आज सिद्धार्थ शुक्ला का 39वां जन्मदिन है और उन्हें आज ही के दिन यह तोहफा मिला है |


10. कोइना मित्रा - कोइना मित्रा जुलाई में चेक बाउंस मामले में छह माह के लिए हुयी सजा के कारण चर्चित हुई थी। इसके अलावा वह बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं |



Suggested News