बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सरकार ने दिया टीईटी अभ्यर्थियों को एक और मौका, 12 जिलों में नियुक्तियां

सरकार ने दिया टीईटी अभ्यर्थियों को एक और मौका, 12 जिलों में नियुक्तियां

PATNA : टीईटी पास वैसे योग्य आवेदकों के लिए सरकार ने एक बार फिर से सुनहरा मौका उपलब्ध करा दिया है। पांचवें चरण के नियोजन को 1 जुलाई को पूर्ण मान चुके शिक्षा विभाग ने अपना निर्णय बदलते हुए योग्य टीईटी अभ्यर्थियों को एक बार फिर से मौका देने का निर्णय लिया है। 

पांचवें चरण के वैसे योगा आवेदक जिन्हें 4 साल की प्रतीक्षा के बाद भी नियोजन इकाइयों की लापरवाही की वजह से मौका नहीं मिला था उन्हें यह मौका फिर से सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदान किया जा रहा है। नियोजन इकाइयों को भूल को सुधारने का भी यह अंतिम मौका होगा

गौरतलब है कि नियोजन इकाइयों की गलती की वजह बहुत सारे योग्य टीईटी पास अभ्यर्थी तीन चार सालों स लगातार नियोजन की प्रतीक्षा में थे। उन्हें मौका नहीं मिल रहा था। 

पांचवें चरण के नियोजन में को पहली जुलाई को पूर्ण मान चुकी शिक्षा विभाग ने अपना फैसला बदला, कई नियोजन इकाइयों ने भी प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों को मौका देने का आग्रह विभाग से किया था। 

इन जिलों में होंगी नियुक्तियां

पटना, भोजपुर, नालंदा ,रोहतास, सीतामढ़ी दरभंगा ,कटिहार, पूर्णिया ,पूर्वी चंपारण, सहरसा ,समस्तीपुर और किशनगंज।


Suggested News