बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुंगेर विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल, जानें मिनट-टू मिनट कार्यक्रम...

मुंगेर विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल, जानें मिनट-टू मिनट कार्यक्रम...

MUNGER: मुंगेर विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद पहला दीक्षांत समारोह बुधवार 20 दिसंबर यानि कल मनाया जायेगा। जिसमें खुद कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शामिल होंगे। वहीं विश्वविद्यालय में फिलहाल दीक्षांत समारोह और कुलाधिपति के आगमन को लेकर तैयारियों का अंतिम दौर चल रहा है। 

दरअसल, मुंगेर विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के शामिल होने को लेकर मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तैयार है। जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम 20 दिसंबर यानी कल डीजे कॉलेज में बन रहे भव्य पंडाल में आयोजित होगा। पूर्वाह्न 11 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा जो अपराह्न 2 बजे तक चलेाग। बताया जा रहा कि सुबह 11 बजे कुलाधिपति का आगमन विश्वविद्यालय में होगाय़ जहां उनका सेरोमनी कार्यक्रम होगा, जबकि 11.12 बजे राष्ट्रगान तथा 11.15 बजे उद्घाटन कार्यक्रम होगा।

जिसके बाद 11.20 बजे कुलगीत तथा 12.30 बजे गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगाय़ वहीं अपराह्न 2 बजे ग्रुप फोटोग्राफ्स के बाद कार्यक्रम का समापन होगा। विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति के अतिरिक्त उनकी पत्नी अनघा राजेंद्र आर्लेकर तथा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के पूर्व कुलपति प्रो. राजा राम शुक्ला शामिल होंगे।

दीक्षांत समारोह को लेकर पूरे दिन जिला प्रशासन के अधिकारी विश्वविद्यालय पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। वहीं पूरे दिन विश्वविद्यालय में कुलपति तथा कुलसचिव का अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर चलता रहा। कुलाधिपति के आगमन व प्रस्थान मार्ग के बैरिकेटिंग, विद्यार्थियों की उपस्थित और उनके बैठने की व्यवस्था, अतिथियों व अन्य सदस्यों के बैठने की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था सहित कई चीजों की तैयारियां की जा रही है।

Editor's Picks