बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेतिया में ग्रामीणों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां, लोगों ने तोड़ दी इवीएम

बेतिया में ग्रामीणों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां, लोगों ने तोड़ दी इवीएम

BETTIAH : पश्चिमी चंपारण के नौतन विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 251 पर कुछ असामाजिक तत्वों ईवीएम तोड़ दिया. इसकी वजह से करीब दो घण्टे तक मतदान बाधित रहा. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों पर जमकर लाठियां चटकाई. 

इस सम्बन्ध में स्थानीय लोगों ने बताया की आज कई वर्षों से हमलोग जिस जगह पर बैठकर मतदान के लिए पर्ची काट रहे थे. आज नौतन थानाध्यक्ष आए और बिना पुछे लाठी चलाने लगे.जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है. वही कुछ ग्रामीणों ने बताया की हमलोग अपने घर में बैठे थे तो हमलोगों को घर से खींच कर पुलिस पीटने लगी. 


जिसको लेकर ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. वही इस संदर्भ मे श्यामपुर कोतराहा के बूथ संख्या के 251 के प्रेजाइडिंग ऑफिसर सुधीर कुमार पाण्डेय ने बताया की कुछ अज्ञात लोग आये और बिना कुछ बताए ईवीएम मशीन को उठाकर पटक दिये. 

इसकी वजह से दो घंटे तक मतदान बाधित रहा. स्थानीय पुलिस प्रशासन आई. तब जाकर मतदान शुरू हुआ. हालाँकि चुनाव आयोग की ओर से बताया गया की इवीएम पूरी तरह सुरक्षित है. 

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News