GAYA : श्री कृष्ण जन्माष्टमी झूलनोत्सव के अवसर पर गुरूवार की दोपहर बाद बोधगया में भव्य झांकी निकाली गई। पच्छट्टी स्थित काली मंदिर प्रांगण से राधा कृष्ण शिव पार्वती आदि देवी देवताओं का झांकी निकली। जो पच्छट्टी से वर्मा मोड़, कालचक्र मैदान, एसबीआई मोड़, थाई मार्केट, नोडवन पहुंची है।
इसके बाद वहां से सुजाता बाईपास, राजापुर मोड़ होते हुए पुनः काली मंदिर पहुंचकर समाप्त की गई। झांकी के नगर भ्रमण में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इसके बाद शाम भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के करीब 5 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर थाईलैंड से आए अजान बड़ी मां ने भी इस पूजा और भंडारे में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही थाई देवी ने पूजा के अवसर पर दान स्वरूप कुछ रुपए भी दिए।
आनंद वन काली मंदिर पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि सभी सम्मानित लोगों के जन सहयोग से इस दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन सफलता पूर्वक हुआ है। इस आयोजन से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा।
गया से संतोष की रिपोर्ट